Business Units

19-05-2022 | read

दिनांक 19 मई 2022 को एनटीपीसी सीपत में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इस अवसर पर सुश्री गरिमा द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थी । बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओ ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।
श्री एसवीडी रवि कुमार, विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागी बालिकाओं का स्वागत करते हुए बालिका सशक्तीकरण मिशन का परिचय दिया। श्री कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक सीपीजी-2 ने सभी को बालिका सशक्तिकरण अभियान से जुड़ने के लिए ढेर सारी बधाइयाँ दी।
श्री घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत), ने प्रतिभागी बालिकाओ को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उनके अभिभावकों को इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सराहना की।
सुश्री गरिमा दिवेदी ने बालिका सशक्तिकरण अभियान के रूप मे मिल रहे इस अवसर के महत्व के बारे मे बताते हुए सभी बालिकाओं को पूरी मेहनत के साथ इस अवसर का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने एनटीपीसी के इस अभियान की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ दीं कि यह कार्यक्रम बालिकाओं के व्यक्तित्व के विकास की दिशा में अहम पड़ाव साबित होगा ।
इस दौरान श्री रमानाथ पुजारी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अन्य सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, श्रीमती सरोज प्रजापति, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, श्रीमती अनीता सिंह, उपाध्यक्षा संगवारी महिला समिति, समिति के अन्य पदाधिकारीगण, यूनियन एसोसिएशन के प्रतिनिधि, प्रतिभागी बालिकाएँ, एवं प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
अंत मे बालिका सशक्तिकरण अभियान से जुड़े सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

52
No Related Stories Found !