Business Units

23-07-2022 | read

दिनांक 23 जुलाई 2022 को एनटीपीसी सिम्हाद्रि की सामुदायिक विकास पहल के तहत विभिन्न गांवों में किए गए बुनियादी ढांचों के कार्यों का उद्धाटन किया गया। वहीं इन कार्यों का उद्धाटन पेंडुरथी के माननीय विधायक श्री अन्नामरेड्डी अदीपराज ने एनटीपीसी सिम्हाद्रि के समूह महाप्रबंधक श्री जी सी चौकसे की गरिमामयी उपस्थिति में किया।

ज्ञात हो कि एनटीपीसी सिम्हाद्रि हमेशा से अपने आसपास के समुदायिक विकास और प्रगति के लिए दृढ़संकल्पित और प्रतिबद्ध रहता है। इसी क्रम में एनटीपीसी सिम्हाद्रि ने अपनी सीएसआर पहल के तहत वडाचीपुरपल्ली स्थित जेडीएच स्कूल में 40 लाख रुपये के वित्तीय मूल्य के साथ अतिरिक्त कक्षाओं और 24.34 लाख रुपये की लागत के साथ व्यायामशाला-सह-पुस्तकालय का निर्माण कराया है। इसके अतिरिक्त एमपीपी पांडिवनिपालम में कुल 24 लाख रुपये की लागत के साथ स्मार्ट कक्षाओं का निर्माण किया गया है। इन योजनाओं को उद्देश्य आसपास के गांवों में बसने वाले युवाओं के शारीरिक, शैक्षणिक और सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति करना है।

वहीं, वडाचीपुरपल्ली के जेडीएच स्कूल में अतिरिक्त कक्षाओं और व्यायामशाला-सह-पुस्तकालय का उद्घाटन, पेंडुरथी के माननीय विधायक श्री अन्नामरेड्डी अदीपराज एवं सिम्हाद्रि के समूह प्रबंधक श्री जी सी चौकसे ने किया। इस दौरान श्रीमती रुमा दे शर्मा (मानव संसाधन प्रमुख), एमपीटीसी, वडाचीपुरपल्ली के सरपंच, प्रधानाध्यापक विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं सीएसआर की टीम की ओर से श्री के प्रकाश राव (प्रबंधक, मा.सं.), श्री सीएच रंगाराव (सहायक प्रबंधक) एवं सुश्री चारु पाठक (कार्यपालक, सीएसआर) सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Infrastructure works carried out in different villages under the community development initiatives of NTPC Simhadri was inaugurated on 23rd July 2022 by Shri Annamreddy Adeepraj, Hon'ble MLA, Pendurthi in the august presence of Shri G C Choukse, GGM NTPC Simhadri.

NTPC Simhadri has always been committed towards development and progress of the community residing in its vicinity. Under its CSR initiatives, construction of additional classrooms in ZPH School, Vadacheepurupalli with a financial value of Rs. 40.00 Lakhs, Construction and set up of Gym-cum-Library with financial value of Rs.24.34 lakhs at Vadacheepurupalli and Construction of MPP School Building, Pandivanipalem with total financial implication of Rs.24.00 lakhs along with setup of smart classes in MPP Pandivanipalem has been done with an objective to enhance enrollment of students from nearby villages and to inculcate value of wellbeing and fitness in lives of youth nearby NTPC Simhadri.

Inauguration of additional classrooms at ZPH Vadacheepurupalli, MPP School building and setup of Gym cum library was done by Shri Annamreddy Adeepraj, Hon'ble MLA, Pendurthi and Shri G C Choukse, GGM NTPC Simhadri in presence of Smt. Ruma De Sharma, AGM (HR), MPTC, Sarpanch Vadacheepurupalli, HMs, teachers and CSR Team Sri K. Prakasa Rao, Manager (HR), Sri Ch. Ranga Rao, Asst. Manager (CSR) & Ms. Charu Pathak, Executive (CSR). In alignment with SDG 4 & SDG 3, NTPC stands committed to education for all & health and wellbeing for the community in surrounding villages.

68
No Related Stories Found !