NTPC Family

10-09-2024 | read

एनटीपीसी फरीदाबाद नवजीवन अस्पताल ने 10.09.2024 को सीएसआर पहल के तहत गांव मुजेड़ी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य गांव मुजेड़ी के ग्रामीणों और आस-पास के क्षेत्र के लाभार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति शिक्षित करना था।

शिविर में डॉ. सागर मुखर्जी, डॉ. अमृतेंजय पांडे द्वारा चिकित्सा जांच भी की गई। उन्होंने 221 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की और उनका स्वास्थ्य सुनिश्चित किया एवं जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। इस कार्यक्रम ने जरूरतमंद मरीजों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ा दी है।

इस तरह की पहल न केवल सामुदायिक कल्याण में योगदान देती है बल्कि व्यक्तियों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए ज्ञान और संसाधनों के साथ सशक्त भी बनाती है। इस तरह की स्वास्थ्य देखभाल पहलों के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता सार्वजनिक स्वास्थ्य में निगमित भागीदारी के लिए एक सराहनीय उदाहरण स्थापित करती है।

शिविर में एनटीपीसी फरीदाबाद से श्री कैलाश राय, सहायक प्रबंधक (मा.सं.) एवं अन्य डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे।   

64