मेजा उर्जा निगम परिसर मे स्थित मंदिर में देव दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस साल के देव दीपावली महोत्सव के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मंदिर परिसर को दीपों से सजाने का था। इक्कीस सौ दीपों की रौशनी ने मंदिर के वातावरण को दिव्यता से भर दिया और श्रद्धालुओं के बीच एक विशेष धार्मिक माहौल उत्पन्न किया। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान के विशेष श्रृंगार और पूजा विधियों के साथ दीपों के मध्य दीपमालिका का पूजन किया गया।
यह विशेष अवसर हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है और श्रद्धालु एकत्रित होकर दीपों से आभायुक्त कर देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। देव दीपावली का यह पर्व खासतौर पर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो अयोध्या, वाराणसी जैसे पवित्र स्थलों मे रहकर अपनी आस्था को इस भव्य आयोजन के माध्यम से व्यक्त करते हैं।
मंदिर परिसर में लगाई गई भव्य दीपों की सजावट को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस आयोजन में मेजा उर्जा निगम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और उन्होंने दिव्य दीपों के बीच सामूहिक पूजा अर्चना की। मेजा उर्जा निगम के सीईओ, श्री कमलेश सोनी और अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती अनु सोनी एवं अन्य पदाधिकारियों ने इस अवसर पर दीपों को प्रज्वलित किया। आयोजन में श्री चन्द्रशेखर महाप्रभन्धक (परियोजना), श्री पी॰ के॰ साबत एवं अन्य वरिष्ठ आधिकारियों के साथ बड़ी संख्या मे करमचारी और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।