एनटीपीसी ऊंचाहार आवासीय परिसर में प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब द्वारा आयोजित किशोरी मेला का उद्घाटन संयुक्ता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण सिंह ने किया। इस अवसर पर बालभवन और वेलफेयर गर्ल्स ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए विभिन्न हैंडमेड शोपीस, साबुन, मोमबत्तियां और क्राफ्ट आदि का प्रदर्शन किया। मेले में ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित मूंज उत्पादों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं और किशोरियों की रचनात्मकता और स्व-निर्माण की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
श्रीमती सिंह ने मेले में लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देते हैं। इसके साथ ही इस मेले में आसपास की ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित मूंज उत्पादों की भी प्रदर्शिनी लगाई गई। कार्यक्रम में बालभवन के बच्चों ने हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी। साथ ही ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर कोर्स कम्पलीशन सर्टिफिकेट के अलावा दिशा टेलरिंग सेंटर की प्रशिक्षु बालिकाओं को सिलाई मशीन भी वितरित की गई।
मिशन कर्म योगी वर्कशॉप का हुआ समापन
किशोरी मेले के बाद, श्रीमती किरण सिंह ने मिशन कर्म योगी वर्कशॉप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती तरुणा छाबड़ा ने श्रीमती सिंह सहित वरिष्ठ सदस्या संयुक्ता महिला समिति श्रीमती चंदना कुमारी, अध्यक्षा उत्तरा महिला मंडल श्रीमती विजया राव, महासचिव संयुक्ता महिला समिति श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, उपाध्यक्षा उत्तरा महिला मंडल श्रीमती संगीता सिन्घा रे का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती किरण सिंह ने कहा कि दैनिक कार्यों को पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ करना ही कर्म योगी का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा, "जीवन की सबसे बड़ी सफलता प्रसन्नचित्त रहने में है, और योग व ध्यान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ध्यान को अपनी जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाएं ताकि आप हर पल आनंद और खुशियों का अनुभव कर सकें।"
कार्यक्रम में वर्कशॉप के ट्रेनर श्री फिरोज़ सर को सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन किया गया। श्रीमती सिंह ने वर्कशॉप के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।उपरोक्त कार्यक्रमों में मानव संसाधन प्रमुख श्रीमती रुमा दे शर्मा, कर्मचारी विकास केन्द्र प्रमुख श्रीमती हरलीन सचदेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं राख सदुपयोगिता प्रमुख श्रीमती प्रीति सिन्हा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधु सिंह सहित अन्य वरिष्ठ महिला पदाधिकारी एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में आवासीय परिसर की महिलाएं उपस्थित रहीं और सभी ने वर्कशॉप में प्रतिभाग कर वर्कशॉप को सफल बनाया। संयुक्ता महिला समिति की अध्यक्षा के आगमन को यादगार बनाने के उद्देश्य से दौरे के अंत में पौधारोपण संपन्न हुआ।