NTPC Family

27-11-2024 | read 23 Hours ago |

दिनांक 27 नवंबर 2024 को एनटीपीसी के 50वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बाढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की 49 वर्षों की शानदार यात्रा का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी बाढ़ परियोजना के प्रमुख श्री जी श्रीनिवास राव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद एनटीपीसी गीत का गायन हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपनी गीतों से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए। ये मोह मोह के धागे.... ढोल बाजे... ख्वाब देके झूठे मूठे... जैसे गाने गाकर उन्होंने लोगों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर कामेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट राज सोनी ने भी अपनी कला से कार्यक्रम में रौनक बिखेर दी।

कार्यक्रम में बाढ़ परियोजना प्रमुख श्री जी श्रीनिवास राव, श्री अमिताभ भौमिक, महाप्रबंधक (प्रचा. एवं अनु.), श्री श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबंधक (अनु.), श्री ए के रज़ा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री सुरजीत बहादुर सिंह, महाप्रबंधक (परियोजना), श्रीमती कविता राव, अध्यक्षा मन्दाकिनी क्लब, श्री चरनजीत कुमार अपरमहाप्रबन्धक (मानव संसाधन) सम्मिलित हुए। इस आयोजन में क्षेत्रीय प्रशासन के अधिकारीगण, कर्मचारियों और अन्य संबधित सदस्यगण भी उपस्थित रहें। 

42