NTPC Family

03-12-2024 | read | 1 Day ago

दिनांक 03 दिसंबर 2024 को एनटीपीसी बाढ़ में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन परियोजना प्रमुख के कॉन्फ़्रेंस हॉल में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और उनके सशक्तिकरण के प्रति समाज को जागरूक करना था।कार्यक्रम की शुरुआत परिचय सत्र से की गई। उसके उपरांत दिव्यांग कर्मचारियों से संबधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर दिव्यांगजन को उनकी उपलब्धियों के लिए श्रीकांत केरहालकर महाप्रबन्धक (मेंटेनेंस), श्री सुरजीत बहादुर सिंह महाप्रबन्धक (PROJ CONST), श्री एके रजा महाप्रबन्धक (फ्यूल मैनेजमेंट) और श्री चरनजीत कुमार अपरमहाप्रबन्धक (मानव संसाधन) द्वारा गिफ्ट पैकेट एंव पुस्तक प्रदान करके सम्मानित भी किया गया। 

36