एनटीपीसी नबीनगर स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव 'रेडियंस' का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के लिए एनटीपीसी नबीनगर के मुख्य महाप्रबंधक श्री चंदन कुमार सामंता तथा स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा श्रीमती राखी सामंता ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य- अतिथि श्री करीदीन यादव (महाप्रबंधक, परिचालन) रहे | कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत दशावतार नृत्य , सांस्कृतिक संदेश देता हुआ नुक्कड़ नाटक 'धरोहर ' तथा वैश्विक अनेकता में एकता से सराबोर विविध देशों, जैसे -रूस, बेल्जियम , अज़रबैजान आदि देशों के नृत्यों की मनोरम प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया ।
श्री दयाशंकर सिंह (डी पी ओ,औरंगाबाद), श्री भोला कुमार कर्ण (डी पी ओ, औरंगाबाद) एवं एनटीपीसी नबीनगर परियोजना के महाप्रबंधक (O&M) श्री अनिल कुमार त्रिपाठी ने विशिष्ट अतिथि बनकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके इलावा श्री रॉय थॉमस (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन) श्री आर. के. सिंह (प्राचार्य, पीएमश्री जे एन वी बारुण), श्री राघवेन्द्र शिवकरण (डी सी, सी आई एस एफ), श्रीमती सीमा सिंह (अध्यक्षा, संरक्षिका क्लब) समेत एनटीपीसी नबीनगर परियोजना के गणमान्य पदाधिकारियो ने भी कार्यक्रम में शिरकत की |
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक - शिक्षक संगठन के सदस्य तथा अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई | कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्राचार्या सुश्री सारिका कुटे ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा सहायक कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा आने वाले नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं ।