दिनांक 17 जनवरी 2025 को एनटीपीसी बाढ़ में अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। यह टूर्नामेंट 17 और 18 जनवरी तक चलेगा, जिसमें पूर्वी क्षेत्र-1 की बाढ़ समेत 8 टीमें भाग ले रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन सौहार्द भवन में सुबह 9:30 बजे हुआ, जहां खिलाड़ियों और अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
पारंपरिक दीप प्रज्वलन के बाद एनटीपीसी गीत का गायन हुआ। बाढ़ परियोजना प्रमुख ने खेल भावना के महत्व को रेखांकित करते हुए टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया। बाढ़ टीम कप्तान ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। इसके बाद खिलाड़ियो का मार्च पास्ट, परिचय, ट्राफी अनावरण और आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। फिर टेबल टेनिस का पहला मैच शुरू किया गया।
कार्यक्रम में श्री जी श्रीनिवास राव, बाढ़ परियोजना प्रमुख और श्रीमती कविता राव, मंदाकिनी क्लब की अध्यक्षा, सभी टीम के खिलाड़ी, स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस टूर्नामेंट में बाढ़ के अलावा बरौनी, फरक्का, कहलगांव, कांटी, बीआरबीसीएल, एनएसटीपीएस, और पतरातू की टीम हिस्सा ले रही है।