NTPC Family

21-02-2025 | read

दिनांक 21 फरवरी 2025 को एनटीपीसी बाढ़ में क्रिकेट आर्केड का उद्घाटन परियोजना प्रमुख श्री जी श्रीनिवास राव ने किया। उद्घाटन समारोह का आयोजन ओजस नगर टाउनशिप के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में शाम 7 बजे किया गया।

उद्घाटन समारोह में रोशनी में सजा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा। को-ऑपरेटिव टीम के सहयोग से बने इस आर्केड से क्रिकेट प्रेमियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ अभ्यास और मनोरंजन का बेहतरीन अवसर मिलेगा।

इस कार्यक्रम में एनटीपीसी परियोजना के प्रमुख श्री जी श्रीनिवास राव, मंदाकिनी क्लब की अध्यक्षा श्रीमती कविता राव और वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा उनके परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे। इस दौरान बच्चों में काफ़ी उत्साह देखा गया। 

226