दिनांक 23 मार्च 2025 को एनटीपीसी सोलापुर में सृजना महिला मंडल व बाल भवन ने साथ मिलकर अपने वार्षिक उत्सव "आनंद धारा" का भव्य आयोजन किया । हर्ष और उल्लास से भरे इस कार्यक्रम में सृजना महिला मंडल और बाल भवन के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत एनटीपीसी सोलापुर के कार्यकारी निदेशक श्री तपन कुमार बंद्योपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर कीं । इस कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) श्री बीपुल कुमार मुखोपाध्याय, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री नवीन कुमार अरोड़ा, एसी सीआईएसएफ श्री सुनील कुमार यादव, श्रीमती नूपुर बंद्योपाध्याय अध्यक्षा सृजना महिला मंडल , श्रीमती जयमाला मुखर्जी उपाध्यक्षा सृजना महिला मंडल, श्रीमती भारती अरोड़ा, प्रभारी बालभवन व सभी गणमान अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की
इस वार्षिक उत्सव में सृजना महिला मंडल और बालभवन के बच्चों ने कला और संस्कृति का ऐसा अटूट संगम पेश किया जिसे देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर एनटीपीसी सोलापुर के कार्यकारी निदेशक श्री तपन कुमार बंद्योपाध्याय ने सृजना महिला मंडल और बालभवन के लोगों के साहस और समर्पण की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।