विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 7 अप्रैल 2025 को आरोग्यम अस्पताल द्वारा प्रात: वॉकथॉन एवं मेडिकल क्विज का आयोजन किया गया। यह आयोजन परियोजना प्रमुख श्री सुरेश जॉन डेविड की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एकजुट होकर सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। वॉकथॉन के दौरान चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने भी उपस्थित रहकर सहभागियों को स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में मेडिकल क्विज आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर रोचक सवाल किए गए। इस प्रतियोगिता में NTPC कवास और वीपीजी के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों सहित उनके परिवारजनों और बच्चों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री संजय कुमार मित्तल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संजीत कुमार मिंज, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) श्री विनीत कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती डॉ. प्रेमलता कुर्कंजी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। साथ ही साथ, सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
परियोजना प्रमुख ने कहा कि आरोग्यम अस्पताल द्वारा आयोजित यह पहल केवल एक स्वास्थ्य अभियान नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है। सभी को अपने बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में कदम उठाना चाहिए और नियमित रूप से व्यायाम जैसी प्रक्रियाओं के प्रति सजग रहना चाहिए।