एनटीपीसी बाढ़ में 14 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल 2025 तक सीआईएसएफ द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें अग्नि से बचाव के प्रभावी तरीकों को बताया गया।
सीआईएसएफ द्वारा एनटीपीसी बाढ़ परियोजना के विभिन्न स्थानों पर, धीवर हाईस्कूल, नोट्रे डेम अकादमी, एनटीपीसी अस्पताल, सहरी कॉम्प्लेक्स और मंदाकिनी क्लब में आग्नि से बचाव और सुरक्षा संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा अग्निशमन से संबधित कई प्रतियोगिताएं भी कराई गई।
अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन फायर स्टेशन परिसर में किया गया, जिसमें प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण गया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्री एके रजा, जीएम (मेंटेनेस एवं फ्यूल मैनेजमेंट), श्री प्रशांत कुमार सामल, मानव संसाधन विभाग प्रमुख, श्री संतोष कुमार पासवान, सीआईएसएफ कमांडेंट और एनटीपीसी बाढ़ के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सीआईएसएफ यूनिट के कर्मचारीगण शामिल हुए।