एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के ग्रेटर नोएडा स्थित नैगम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के लिए आयोजित एनजीईएल क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब टीम विंड वॉरियर्स ने अपने नाम कर लिया। एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में विंड वॉरियर्स ने हाइड्रोजन हीरोज को 26 रनों से हराया।
19 और 20 अप्रैल को एनसीआर ग्राउन्ड, नोएडा में आयोजित इस दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 4 टीमों - सोलर सूरमा, विंड वॉरियर्स, हाइड्रोजन हीरोज और स्टोरेज शेर ने हिस्सा लिया। 19 अप्रैल को आयोजित पहले नाॅकाउट मुकाबले में हाइड्रोजन हीरोज ने अपने सलामी बल्लेबाज रिपुदमन सिंह तोमर के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत सोलर सूरमा को 10 विकेट से मात देकर एकतरफा तरीके से फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस मैच में हरिओम विश्वकर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला जिन्होंने तीन ओवर में मात्र 21 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए। तो वहीं इसी शाम हुए दूसरे नाॅकाउट मुकाबले में विंड वॉरियर्स ने अपने बल्लेबाज और मैन ऑफ द मैच रहे रवि महरोलिया के तेज अर्धशतक की मदद से चेज करते हुए स्टोरेज शेर को 9 विकेट से हराया। इन दोनों मैचों के दौरान श्री धीरेन्द्र जोशी (महाप्रबंधक-अभियांत्रिकी), श्री पुष्पेंद्र त्यागी(महाप्रबंधक-वित्त), श्री प्रबीर कुमार बिस्वास(महाप्रबंधक - मानव संसाधन), श्री अजय कुमार शुक्ला(महाप्रबंधक-पीएम व बीडी) के साथ-साथ एनजीईएल और एनआरईएल के विभिन्न अधिकारी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित थे।
20 अप्रैल की शाम खेले गए फाइनल मुकाबले में हाइड्रोजन हीरोज के कप्तान ए के शुक्ला ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया और विंड वॉरियर्स के कप्तान विनय गुरुदेव को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंड वॉरियर्स की टीम ने 15 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 123 रनों का स्कोर बनाया। 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाइड्रोजन हीरोज की टीम को तीन शुरुआती झटके लगे। हालांकि बल्लेबाज जुनूर लस्सानि और जपन मुख्तयार ने टीम के कुछ समय तक संभाला जरूर, पर विंड वॉरियर्स ने विपक्षी टीम को लगातार अंतराल पर झटके देकर फाइनल और ट्रॉफी अपने नाम की। इस मैच में हाइड्रोजन हीरोज की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले जितेंद्र यादव(अपर महाप्रबंधक) को मैन ऑफ द मैच के खिताब के साथ-साथ पूरी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने पर उन्हें बेस्ट बाॅलर का खिताब भी मिला। वहीं, रवि मेहरोलिया(प्रबंधक) को बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिला जिन्होंने इस प्रतियोगिता में कुल 77 रन बनाए। श्री अजय कुमार शुक्ला(महाप्रबंधक-पीएम व बीडी) ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और विंड वॉरियर्स के कप्तान विनय गुरुदेव(अपर महाप्रबंधक- पी&एस) को चैंपियनशिप ट्रॉफी सौंपी। इस अवसर पर श्री मनीष जैन(अपर महाप्रबंधक व वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार - निदेशक(परियोजना) एनटीपीसी), श्री चरणजीत कुमार(अपर महाप्रबंधक - मानव संसाधन), एनजीएल के विभिन्न अधिकारी एवं उनके परिजन भी उपस्थित रहे।