एनटीपीसी कवास के स्वाति महिला मंडल द्वारा 5 मई 2025 को त्रिवेणी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शनीजा एम जॉर्ज के नेतृत्व में पीपल, बरगद एवं नीम के पौधे लगाए गए, जो भारतीय संस्कृति में पर्यावरण और स्वास्थ्य के महत्व के प्रतीक माने जाते हैं।
इस आयोजन में स्वाति महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति मित्तल, महासचिव श्रीमती कांति स्टेला मिंज सहित मंडल की अन्य सदस्यगण उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरित वातावरण को बढ़ावा देना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाना रहा।
इस अवसर पर श्रीमती शनीजा एम जॉर्ज ने कहा कि एनटीपीसी कवास की स्वाति महिला मंडल ऐसी गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को निभाने हेतु सतत रूप से कार्यरत् रही है।