एनटीपीसी कवास स्टेशन में दिनांक 04 सितंबर, 2024 को स्वाति महिला मंडल द्वारा तीज उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा, श्रीमती संगीता गोयल ने श्री गणेश पूजन, सरस्वती पूजन तथा माताजी श्री निर्मला देवी जी का पूजन किया। तत्पश्चात् संगीता मैडम व अन्य वरिष्ठ कमेटी मेम्बर्स ने दीप प्रज्ज्वलन में भाग लिया।
हरियाली तीज समारोह के अवसर पर स्वाति महिला मंडल के सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों में सुन्दर गाने एवं डांस की प्रस्तुति दी गइ।
इस अवसर पर तीज क्वीन प्रतियोगिता रखी गइ। तीज क्वीन का खिताब श्रीमती भव्या चिकुला को दिया गया तथा श्रीमती इन्दिरा जादव, श्रीमती समा पूणिया, श्रीमती अपर्णा त्रिपाटी व श्रीमती नीतू गर्ग विभिन्न तरह के टाइटल की विजेता रही। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कजरी रहा जिसकी प्रस्तुति स्वाति महिला मंडल की सदस्यों द्वारा बहुत ही मनोरंजक तरीके से दी गइ। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के गेम्स के विजेताओं को पुरस्कार भी किया गया।
हरियाली तीत के अवसर पर स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता गोयल मैडम द्वारा सभी सदस्यों को संबोधित किया गया। जिसमें उन्होंने सभी को तीज की बधाइ दी व सभी सदस्यों द्वारा किये गए प्रयासों की सराहाना की। इस अवसर पर स्वाति महिला समिति अध्यक्षा के साथ स्वाति महिला मंडल की सभी सदस्यों ने हिस्सा लेकर इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया।