Corporate Buzz

31-12-2024 | read

एनटीपीसी एवं एनजीईएल के निदेशक (परियोजना) श्री के. एस. सुंदरम ने 29 दिसंबर 2024 एनजीईएल अयोध्या सोलर परियोजना की समीक्षा की। अयोध्या सोलर परियोजना आगमन पर परियोजना प्रमुख श्री रतन सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्री सुंदरम के अयोध्या प्रवास के दौरान एनटीपीसी टांडा परियोजना के महाप्रबंधक (परिचालन एवं निरीक्षण) श्री नील कुमार शर्मा और मानव संसाधन प्रमुख श्री रजनीश खेतान भी उपस्थित रहे।

अपने इस संक्षिप्त प्रवास के दौरान, श्री के. एस. सुंदरम ने 40 मेगावाट क्षमता वाली अयोध्या सोलर परियोजना का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक कर संयंत्र के तेज निर्माण के लिए अधिकारियों की सराहना की और आगामी कार्य-योजनाओं हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

परियोजना से प्रस्थान से पहले, निदेशक (परियोजना) ने परियोजना परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। 

198