NTPC Family

16-01-2025 | read

बीआरबीसीएल के आसपास के क्षेत्रों में बच्चों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, संगिनी लेडीज क्लब ने 16 जनवरी 2025 को एक सामाजिक कल्याण गतिविधि का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्राइमरी स्कूल मंगाबार में स्वेटर वितरण किया गया। ठंड की वजह से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही थी। ऐसे में सभी बच्चे स्वेटर पहन कर स्कूल पढ़ने जाएं इसे सुनिश्चित करने के लिए संगिनी लेडीज क्लब द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संगिनी लेडीज क्लब द्वारा सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत प्राइमरी स्कूल मंगाबार के 70 बच्चों को स्वेटर दिया गया। साथ ही बच्चों में फूड बॉक्स का भी वितरण किया गया। स्कूल के बच्चों की आयु वर्ग 6 से 12 साल के बीच में है। अत: सभी बच्चों को उनके साइज का स्वेटर उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर संगिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती पद्मा शास्त्री, उपाध्यक्ष श्रीमती सुजाता पात्रा, कल्याण प्रभारी श्रीमती रुना साहा और समिति की अन्य सदस्यों की मौजूदगी रही।

46