NTPC Family

18-01-2025 | read | 2 Days ago

दिनांक 18 जनवरी 2024 को NTPC कवास में इंटरडिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ। स्पोर्ट्स काउंसिल की तरफ से आयोजित पुरुष एवं महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के इस कार्यक्रम में पूरे खेल परिसर में उत्साह और ऊर्जा का वातावरण देखने को मिला।

पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन टीमें भाग ली थीं, जो NTPC कवास के अलग-अलग विभागों का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। पहली टीम ऑपरेशन, दूसरी टीम मेंटिनेंस और तीसरी टीम VPG (वेंडर पेमेंट्स ग्रुप) विभाग की ओर से खेल रहीं थीं। वहीं, महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम VPG का मुकाबला कवास टीम से था।

पुरुष टीम की तरफ से फाइनल मुकाबले में VPG बाजी मारने में में सफल रही। जबकि, महिला क्रिकेट में टीम कवास ने जीत दर्ज की। परियोजना प्रमुख (कवास) श्री सुरेश जॉन डेविड ने सभी खिलाड़ियों को बधाईयां दी और उन्हें इसी उत्साह और उमंग के साथ खेलते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

टूर्नामेंट का यह सफर काफी रोमांचक और कड़ी प्रतिस्पर्धा से भरा हुआ था। अंतिम ओवर तक मैच में सभी खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच इस बात का संशय बरकरार रहा कि आखिर कौन सी टीम बाजी मारने वाली है। एक-एक रन जुटाने के लिए सभी टीमों में होड़ देखने को मिली। हर गेंद, हर शॉट, और हर कैच ने यह साबित किया कि ये टीमें अपने सर्वोत्तम प्रदर्शन देने के लिए पूरी तरह से प्रयास कर रहीं हैं। इस बीच, दर्शकों में कर्मचारियों, अधिकारियों और उनके परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की झलक केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि दर्शकों के चेहरों पर भी देखी जा सकती थी। टूर्नामेंट का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना, सभी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और टीम वर्क को मजबूत करना है।

68