NTPC Family

18-01-2025 | read

एनटीपीसी बाढ़ में आयोजित पूर्वी क्षेत्र-1 अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बीआरबीसीएल ने जीत हासिल की। शुक्रवार और शनिवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। टीम बीआरबीसीएल के कप्तान श्री अमित कुमार की अगुवाई में विनीत सिंह मेहरा, देवेंद्र त्रिपाठी, उपेंद्र मौर्या और रुपेश ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल मैच में एनटीपीसी कांटी को हराया और जीत का परचम लहराया।

टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बीआरबीसीएल खेल परिषद के अध्यक्ष श्री बी.के. साहा एनटीपीस बाढ़ पहुंचे थे। जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों को बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बी.जे.सी. शास्त्री, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री अक्षय कुमार पात्रा, महाप्रबंधक (संचालन) श्री बी.के. साहा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्रीमती विजयश्री रंगनाथन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में महाबोधि सभागार में सम्मानित किया गया।

33