गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर SC/ST Employees Welfare Association, NSTPS द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के तहत जरुरतमंद लोगों के बीच द्वितीय चरण का कम्बल वितरण किया गया। यह सामाजिक कार्य NSTPS के नजदीक मेह टोला गांव में किया गया।
अपने सम्मानित सदस्यों के सहयोग से SC/ST Employee Welfare Association के द्वारा समय समय पर NTPC नबीनगर के नजदीकी गांवों में सामाजिक कार्य किया जाता है।