NTPC Family

04-02-2025 | read | 1 Day ago

एनटीपीसी कवास स्टेशन में 4 फरवरी को स्वाति महिला मंडल द्वारा आनंद मेले का सफल आयोजन किया गया। आनंद मेले का उद्घाटन श्री कमलेश सोनी- क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम-1), एनटीपीसी लिमिटेड एवं सखी महिला समिति की अध्यक्षा (पश्चिम-1) श्रीमती अनु सोनी ने किया।

एनटीपीसी कवास के आनंद मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार धूम देखने को मिली, जिसमें कर्मचारियों के बच्चों ने ओडिशी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आकर्षित किया व कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मेले के इस माहौल में आदिवासी लोक नृत्य के आयोजन ने भी सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

स्वाति महिला मंडल की तरफ से तैयार किए गए स्वादिष्ट व्यंजन, गेम्स और लकी ड्रा का आयोजन मेले में पधारे सभी आगंतुकों के लिए प्रमुख आकर्षण के केंद्र रहे। साथ ही साथ, परियोजना में तैनात CISF जवानों की तरफ से लगाए गए फूड स्टाल्स भी सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे। वहीं, विभिन्न बाहरी वेंडर्स द्वारा लगाए गए फूड स्टाल्स, झूले, फन गेम्स, कार, इंश्योरेंस, डिवाइसेज जैसे कई इनोवेटिव स्टाल्स मेहमानों के आकर्षण में चार चांद लगा रहे थे।

उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख श्रीमती वंदना चतुर्वेदी, एनटीपीसी कवास के परियोजना प्रमुख श्री सुरेश जॉन डेविड, स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शनिजा एम जॉर्ज एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

आनंद मेले का लुफ्त उठाने के लिए स्थानीय अन्य उद्योगों से अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए। इस उत्सव में जहां कृभको के कार्यकारी निदेशक श्री पी. चंद्रमोहन का आगमन हुआ तो वहीं, सूरत एयरपोर्ट CISF यूनिट के कमांडेंट श्री कुमार अभिषेक और CISF यूनिट के ONGC के डिप्टी कमांडेंट श्री मनीष कुमार की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।

समारोह के दौरान स्वाति महिला मंडल के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय 30 गरीब महिलाओं को बेडशीट वितरित किया गया। 

26