एनटीपीसी नबीनगर में ‘मिलन मेला 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री एल.के. बेहेरा के द्वारा किया गया। मेले के दौरान एनटीपीसी नबीनगर ने अपनी नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत 35 ग्रामीण मेधावी छात्र-छात्राओं को ‘उत्कर्ष मेधावी छात्रवृत्ति’ प्रदान कर सम्मानित किया। एनटीपीसी नबीनगर यह छात्रवृत्ति वर्षों से आसपास के गांवों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु देता आ रहा है।
स्वरा महिला संघ द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय वार्षिक मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ-साथ अनेक सुप्रसिद्ध दुकानों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस कार्यक्रम को और भी विशेष बनाने के लिए स्वरा महिला संघ की सदस्याओं ने पारंपरिक व्यंजनों और क्षेत्रीय पकवानों के स्टॉल भी लगाए थे, जो मेहमानों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र साबित हुआ।
इस वर्ष मेले को ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य पारंपरिक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना और ग्रामीण जीवन शैली के महत्व को उजागर करना था।
संगीत, मनोरंजन और शानदार उपहारों से सजे इस मेले के पहले दिन, सुप्रसिद्ध गायकों ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से समां बांध दिया, जबकि दूसरे दिन ‘त्रि-ताल’ बैंड ने अपने शानदार संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, विभिन्न मनोरंजक खेलों, बच्चों के लिए विशेष ‘किड्स ज़ोन’, और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी उत्तम प्रबंध किया गया था ।
मेले की रोमांचक गतिविधियों में ‘लक्की ड्रा’ भी शामिल था, जिसके विजेताओं की घोषणा दूसरे दिन, शनिवार को की गयी। ‘लक्की ड्रा’ के विजेताओं को टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन सहित कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस मेले में मुख्य महाप्रबंधक श्री एल.के. बेहेरा, स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा श्रीमती आरती बेहेरा, महाप्रबंधक (O&M) श्री के.डी. यादव, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) श्री ए.के. त्रिपाठी, तथा अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रॉय थॉमस सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।