NTPC Family

08-02-2025 | read | 3 Days ago

NTPC कवास के आरोग्यम अस्पताल ने 8 फरवरी 2025 को "वेल बेबी शो" का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम परियोजना प्रमुख श्री सुरेश जॉन डेविड एवं स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शनिजा एम. जॉर्ज की अगुवाई में आयोजित किया गया। आह्वान नीति के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य NTPC कर्मचारियों के बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करना था। इस कार्यक्रम में 0 से 7 वर्ष की आयु के 20 शिशुओं ने भाग लिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रत्येक बच्चे के समग्र स्वास्थ्य जांच से हुई, जिसमें उनके विकास और संपूर्ण स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही साथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. श्रीमती प्रेमलता कुर्कांजी के नेतृत्व में डेंटल चेकअप किया गया, जिसमें बच्चों के दांत की स्वच्छता की विस्तृत जांच की गई और माता-पिता को आवश्यक देखभाल संबंधी सुझाव प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के तहत शिशुओं के टीकाकरण की स्थिति का भी आकलन किया गया, जिससे समय पर टीकाकरण के महत्व को पुनः स्थापित किया जा सके और उनके स्वस्थ बचपन को सुनिश्चित किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान माता-पिता के साथ व्यक्तिगत इंटरव्यू भी आयोजित किए गए, जिनमें उन्होंने अपने बच्चों के स्वास्थ्य, व्यक्तित्व और विकास से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। इन मूल्यांकनों का संचालन डॉ. श्रीमती पवित्रा केपीएस और डॉ. श्री कुणाल चावड़ा द्वारा किया गया। साथ ही, स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा ने बच्चों के व्यक्तित्व, ड्रेसिंग और परफॉर्मेंस का मूल्यांकन किया।

इस आयोजन को और यादगार बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट वितरित किए गए, जिससे उनकी भागीदारी को सम्मानित किया जा सके। टॉप तीन "वेल बेबी" विजेताओं को उनके स्वास्थ्य, व्यक्तित्व और प्रस्तुति के आधार पर विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। 

23