सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनटीपीसी गाडरवारा में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समारोह का शुभारंभ 4 मार्च 2025 को हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री प्रोबल मंडल (हेड ऑफ प्रोजेक्ट) सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सुरक्षा ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद श्री समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (ओएंडएम) ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलाई।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री प्रोबल मण्डल ने सभा को संबोधित करते हुए सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हमारी कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें और एक सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के दौरान श्री समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (ओएंडएम); श्री सेट्टी रामकृष्णन कार्तिकेयन, अपर महाप्रबंधक (टीएस); श्री मनीष अग्रवाल, प्रभारी (मेंटेनेंस); श्री दया शर्मा, अपर महाप्रबंधक (एचआर); श्री आलोक रंजन बेहरा, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) ,श्री स्नेह कुमार पांडेय, उप कमांडेंट (सीआईएसएफ); एवं अन्य अधिकारीगण एवं सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।