एनटीपीसी कवास की टाउनशिप में स्थित लिटिल मिलेनियम स्कूल में 08 मार्च 2025 को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कवास एंप्लॉयी वेलफेयर असोशिएशन (KEWA) की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें छोटे–छोटे नन्हें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी कवास के परियोजना प्रमुख श्री सुरेश जॉन डेविड एवं स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शनिजा एम जॉर्ज थीं। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, शिक्षकगण, अभिभावक और एनटीपीसी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
छात्रों ने नृत्य, नाटक और संगीत प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।