एनटीपीसी कवास के संगम क्लब में 11 अप्रैल 2025 को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परियोजना प्रमुख श्री सुरेश जॉन डेविड एवं स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शनीजा एम. जॉर्ज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
एक तरफ जहां संगीत और नृत्य के रंगारंग प्रदर्शन ने समां बांध रही थी तो वहीं, कार्यक्रम में एनटीपीसी कवास के बच्चों का प्रदर्शन दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहा था। अलग-अलग तरह के डांस, संगीत की धुन और बच्चों के प्रदर्शन ने सभी को एक झूमते और आनंदित करने वाले माहौल में डुबो दिया।
इस संध्या को और भी मजेदार बनाने के लिए बच्चों और परिवारों के लिए विभिन्न फन एक्टिविटीज और मैस्कट (जैसे पांडा, पिकाचू और बॉस बेबी) द्वारा मनोरंजन की व्यवस्था की गई, जिसने कार्यक्रम को और भी जीवंत बनाने में अद्भुत भूमिका निभाई।
इस आयोजन में एनटीरीसी कवास, वीपीजी एवं स्वाति महिला मंडल की वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच भरपूर उत्साह देखने को मिला। एक साथ मिलकर यह सांस्कृतिक संध्या न केवल टीम भावना को प्रोत्साहित करती दिखी, बल्कि सभी के बीच एक यादगार अनुभव भी छोड़ गई।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री संजय कुमार मित्तल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संजीत कुमार मिंज, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) श्री विनीत गुप्ता सहित अन्य एनटीपीसी कवास के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा और सफलता को और भी अधिक सशक्त किया।