NTPC Family

14-04-2025 | read | 2 Days ago

एनटीपीसी कुडगी में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 का शुभारंभ 14 अप्रैल, 2025 को हुआ। इस सप्ताहव्यापी जागरूकता अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री संतोष तिवारी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने किया।

इस दौरान श्री संतोष तिवारी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में अग्नि सुरक्षा को जीवन और संपत्ति की रक्षा का मूल आधार बताया। उन्होंने 1944 में मुंबई बंदरगाह पर हुई भीषण अग्नि दुर्घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि इस हृदयविदारक घटना में लगभग 144 लोगों की मृत्यु हुई थी और भारी जन-धन की हानि हुई थी। तभी से देशभर में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिससे जनजागरूकता के माध्यम से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

समारोह की शुरुआत देश के उन वीर शहीद अग्निशमन कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर की गई, जिन्होंने विभिन्न आपदाओं में अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर आपदा के समय सतर्कता एवं तैयारियों की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में अग्नि सुरक्षा शपथ का सामूहिक वाचन किया गया तथा हिंदी, अंग्रेज़ी एवं कन्नड़ भाषा में प्रकाशित पंपलेट एवं बैनर का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। तत्पश्चात अग्नि सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस सप्ताह के अंतर्गत एनटीपीसी कर्मचारियों, उनके परिवारजनों तथा स्थानीय विद्यालयों के बच्चों की सक्रिय भागीदारी से विविध अग्नि सुरक्षा संबंधित प्रतियोगिताओं एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देना एवं आग से सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना है।



6