NTPC Family

20-04-2025 | read | 1 Day ago

बीआरबीसीएल क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन समारोह 20 अप्रैल को उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। इस आयोजन का शुभारंभ बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दीपक रंजन देहुरी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री बी.के. साहा, संगिनी लेडीज क्लब की उपाध्यक्षा श्रीमती रुना साहा की उपस्थिति में हुआ। इस लीग का उद्देश्य कर्मचारियों में खेल भावना, टीम वर्क और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।

इस प्रतियोगिता में पुरुषों के साथ-साथ महिला टीमों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनका समर्पण विशेष रूप से सराहनीय रहा। उद्घाटन मैच में 'CEO XI' और 'GM O&M XI' टीम के बीच खेले गए विशेष मुकाबले ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।

यह आयोजन कर्मचारियों के बीच सहयोग और सौहार्द्र को बढ़ाने का एक प्रेरणादायक मंच बन गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 3 मई को आयोजित होगा।

36