NTPC Family

03-05-2025 | read | 1 Day ago

बीआरबीसीएल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 3 मई को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दीपक रंजन देहुरी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, BRBCL), श्री बी.के. साहा (महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण) और सांगीनी लेडीज क्लब की उपाध्यक्षा श्रीमती रूना साहा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सामूहिक प्रयास के बल पर टीम 'BRBCL Super Giant' ने फाइनल में उत्कृष्ट खेल दिखाकर विजेता बनने का सम्मान प्राप्त किया। दूसरी ओर, 'BRBCL Super Kings' की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपने खेल से दर्शकों का दिल जीता।

मुख्य अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए तथा खिलाड़ियों को प्रेरक शब्दों से उत्साहित किया। आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आयोजन समिति और दर्शकों का BRBCL प्रबंधन ने आभार व्यक्त किया।

42