NTPC Family

16-02-2024 | read

एनटीपीसी नबीनगर में आयोजित सृजन मेला का उद्धघाटन शुक्रवार को परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता द्वारा किया गया। मेले के दौरान 40 ग्रामीण छात्र, छात्राओं को उत्कर्ष मेधावी छात्रवृत्ति से पुरस्कृत किया गया। यह छात्रवृत्ति एनटीपीसी नबीनगर नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत कई वर्षो से आस पास के गांवों के बच्चो को प्रदान करते आ रही है।

इस दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन एनटीपीसी नबीनगर के स्वरा महिला संघ ने किया है जिसमे सांस्कृतिक कार्यकर्म के अलावा अनेको सुप्रदिद्ध दुकानों ने भी अपनी प्रदशनी लगायी है। इस कार्यकर्म को खास बनने के लिए स्वरा महिला संघ की सदस्यों ने विभिन्न भोजन एवं क्षेत्रीय पकवानो का स्टाल लगाया है।

मेले के पहले दिन बॉलीवुड की मशहूर गायिका इशिता विश्वकर्मा ने बिखेरा अपने सुरो का जादू। सांस्कृतिक कार्यकर्मो के अलावा विभिन्न दिलचस्प खेल एवं बच्चो के लिए किड्स जोन की भी व्यवस्था की गयी है। मेले के दौरान लकी ड्रा भी निकाला जाएगा जिसके विजेताओं की घोषणा मेले के दूसरे दिन यानी शनिवार को किया जायेगा। टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत अनेको आकर्षक इनाम लकी ड्रा में सम्मिलित है।

श्री चन्दन कुमार सामंता के अलावा स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा श्रीमती राखी सामंता, DC CISF, श्री राघवेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक (O&M), श्री आई श्रीनिवास, महाप्रबंधक (एफ एम् ) श्री आर पी अग्रवाल, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री ए के त्रिपाठी एवं अपर महाप्रबंधक (मानव सांसाधन) श्री रॉय थॉमस ने भी इस मेले में शिरकत की। 

470