NTPC Family

21-04-2025 | read | 1 Day ago

एनटीपीसी कवास के आरोग्यम् अस्पताल परिसर में 21 अप्रैल 2025 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एनटीपीसी की आह्वान नीति के तहत आयोजित यह कार्यक्रम परियोजना प्रमुख श्री सुरेश जॉन डेविड की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

शिविर के दौरान, न केवल एनटीपीसी कवास के अधिकारियों, कर्मचारियों और CISF के जवानों बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि, उनके परिवार के सदस्यों ने भी रक्तदान करने में अग्रिम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री संजय कुमार मित्तल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संजीत कुमार मिंज, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) श्री विनीत गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमलता कुर्कांजी, स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शनीजा एम. जॉर्ज, उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति मित्तल एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री सुरेश जॉन डेविड ने कहा कि रक्तदान वास्तव में एक महादान है, क्योंकि यह किसी अनजान और जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बड़ी ही संवेदनशील स्थिति में भी बचा सकता है। यह न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि समाज के प्रति सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है। ऐसे कार्यों में शामिल होना जीवन के प्रति अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को सशक्त करना है। उन्होंने रक्तदान में शामिल होने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही सभी को ऐसे कार्यों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (केंद्रीय कार्यालय, एनटीपीसी, नई दिल्ली) श्री कमल प्रकाश पुरुषोत्तम ने कहा कि रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए जीवन रक्षक हो सकता है, बल्कि यह स्वयं दानदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। आरोग्यम् अस्पताल की पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि एनटीपीसी जैसी संस्थाओं द्वारा इस प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी पहलें कर्मचारियों और उनके परिवारों के भीतर जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनती हैं और आह्वान नीति को बढ़ावा देने में योगदान देती हैं। 

53