दिनांक 30 मार्च 2025 को एनटीपीसी सोलापुर के टाउनशिप मंदिर में रामायण पाठ के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई। इस आयोजन के जरिए टाउनशिप निवासियों के मन में धार्मिक भावना का संचार हुआ।
इसके अलावा उगाड़ी, गुड़ी पड़वा और ईद को भी काफी जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इन उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ- साथ पारंपरिक व्यंजन की व्यवस्था भी की गई । इस कार्यक्रम में श्री बीजेसी शास्त्री, कार्यकारी निदेशक सोलापुर, व सभी गणमान अतिथी अपने परिवारजनों संग शामिल हुए।
एनटीपीसी सोलापुर में सभी उत्सव को समान भाव के साथ मनाया जाता है। जिससे सभी के बीच सांस्कृतिक एकता और सौहार्द की भावना बनी रहती है।