NTPC Family

06-04-2025 | read | 1 Day ago

एनटीपीसी सोलापुर में दिनांक 30 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक नवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे सप्ताह टाउनशिप मंदिर परिसर में रामचरितमानस का पाठ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।


नवरात्रि के अंतिम दिन विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री बीजेसी शास्त्री, कार्यकारी निदेशक, श्री नवीन कुमार अरोड़ा महाप्रबंधक, (अनुरक्षण), एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

राम नवमी के दिन मंदिर परिसर में विधिवत पूजन एवं आरती के बाद, श्रद्धालुओं में महाभोग वितरित कर सप्ताहभर चले इस उत्सव का समापन किया गया।

85