दिनांक 5 अप्रैल 2025 को महाअष्टमी के पावन अवसर पर एनटीपीसी फरीदाबाद परिसर में सुकृति महिला संघ द्वारा रामचरितमानस पाठ, हवन एवं भंडारे का श्रद्धा और भक्ति भाव से भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में एनटीपीसी परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अध्यात्म से सराबोर वातावरण में पूर्ण आस्था के साथ सहभागिता की।nnसुबह से ही रामचरितमानस के पवित्र श्लोकों की गूंज ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया। हवन में समर्पित आहुतियों के साथ परिसर में शांति, ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ। हवन उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।nnइस अवसर पर सुकृति महिला संघ एवं अंकुरम बाल भवन के नवीनीकरण कार्य की पूर्णता की भी घोषणा की गई। नवनिर्मित परिसर में अब महिलाओं और बच्चों के लिए गतिविधियाँ अधिक सुसज्जित और प्रेरणादायक वातावरण में आयोजित की जा सकेंगी।nnयह आयोजन सुकृति महिला संघ की सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है, जो समुदाय को एकजुट करने, परंपराओं को संजोने और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।nnइस भव्य आयोजन ने महाअष्टमी को एक पावन, प्रेरणादायक और समर्पणमय दिवस में परिवर्तित कर दिया।